बारह राणा स्मारक समिति तीज पर्व मनाइ

११ श्रावण २०८२, आईतवार
बारह राणा स्मारक समिति तीज पर्व मनाइ

खटिमा, भारत । बारह राणा स्मारक समिति उत्तर प्रदेश खटीमा की ओर से तीज महोत्सव मनाया गया। सावनमास की शुक्लपक्ष तृतीया तिथि पर थारू समाज का हरियाली पारंपरिक तीज महोत्सव अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । महिला वा पुरुष आवश्यक परिधान में कैलाश नदी के तट पर नंधोर घाट पर पारम्परिक पूजा अर्चना कर, भाई बन्दों की दीर्घायु की कामना तथा स्वास्थ्य समृद्धि का प्रतीक तीजमहोत्सव के उपलक्ष्य पर ईश्वर से प्रार्थना किया गया ,रानाथारू युवा समाजके अध्यक्ष डिल्लु राना जानकारी दी है ।


साेही कार्यक्रम मे बारह राणा स्मारक समिति की कार्यकारणी को विस्तार करते हुए नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया ,तथा बारह राणा स्मारिका को भेट करते हुए श्री मती अनीता राणा जी को सर्व सम्मति से महिला उपाध्यक्ष चुना गया , श्रीमती माया राणा जी को महिला महामंत्री सर्व सम्मति से चुना गया ,श्रीमती लड़ेंता देवी जी को कार्यकारणी सदस्य चुना गया है।

Wedding Story advertisement Of Jems Movies & Photo Studio