डिल्लु राना, खटिमा ।
कार्यक्रम आरंभ
होली कार्यक्रम पूर्व सुनिश्चित रूपरेखा अनुसार नियत समय पर आरंभ हुआ। जिसमे कार्यक्रम का संचालन श्री.. नवीन सिंह राणा एवम दुष्यंत सिंह…… द्वारा निम्न पंक्तियों से श्री गणेश किया गया
ये फागुन की बहारे हैं
दिलों को खोल देगें हम।
ये रंगो का मौसम है,
राज सबका खोल देगें हम।
बहुत आसान है पहाड़ों से खड़ा होना।
तुम बादल बनकर बरसे तो, अबीर गुलाल घोल देगें हम।
और इन पंक्तियों के बाद सभी उपस्थित अतिथियों को अबीर गुलाल रंग लगाया गया। और होली की शुभ कामनाएं अर्पित की गई।
दीप प्रज्वलन कार्यक्रम

उसके बाद मुख्य अतिथि के रुप में भुवन सिंह राणा जी, श्रीमती पुष्पा राणा, श्री सोबरन सिंह राणा, वा समिति सदस्य श्री राजवीर सिंह राणा, श्री दिल्लू सिंह राणा, श्री सुरजीत सिंह राणा, श्री घनस्याम सिंह राणा, श्री मुकेश सिंह राणा श्री वास्तव सिंह राणा,आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया ।
वैचारिक उदभोदन
श्रीमती पुष्पा राणा जी द्वारा होली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही उन्होंने इस समय राणा समाजसे ज्वलंत मुद्दों पर काम करने हेतु आहवान किया।

होली नृत्य की प्रस्तुति
उसके बाद गांव महुअट वा भूड़ गांव की होली होल्यारों ने सुन्दर तरीके से संस्कृतिक व पारंपरिक वेशभूषा में होली का प्रदर्शन किया जो बेहतरीन रहा।
। राणा थारू युवा जागृति समिति के संस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्री डिल्लू सिंह राणा जी ने व्यक्तिगत रूप से 500 _ 500 रूपए की धनराशि उत्साह वर्धन हेतु प्रदान की।
होली कार्यक्रम कोचुलबुली शायरी से रंगीन बनाना
श्री रमेश सिंह राणा उद्यान विभाग पीलीभीत गांव कुआंखेड़ा जिन्होंने अपनी चुलबुली कविताओं वा शायरी से कार्यक्रम की रौनक बड़ा दी।
होली टीमों का सामूहिक प्रदर्शन

उसके बाद दोनो होली टीम द्वारा सामूहिक रूप से होली खेली गई जिसमे समिति सद्स्यों ने भी होली गुलाल संग होली के गीतों के थिरक कर आनंदलिया।
सूक्ष्म जलपान व्यवस्था
कार्यक्रम के मध्य हल्का जलपान की व्यवस्था समिति द्वारा की गई जिसमे सब्जी पूड़ी सलाद की व्यवस्था की गई।
श्रीमान dillu जी द्वारा 500रूपया की धनराशि भूड़ टीम को देते हुए
होली टीम के साथ समिति सद्स्यों का फोटो

समिति द्वारा निशित को सहयोग राशि भेंट करते हुए
समिति अध्यक्ष महोदय जी द्वारानिशित को ₹ 18501 का चेक देते हुए।
सम्मान राशि वा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए
श्री भुवन सिंह राणा जी के कर कमलों द्वारा श्री चरणजीत सिंह प्रमुख वा भूड़ होली टीम को।
श्रीमती पुष्पा राणा जी द्वारा महुअट होली टीम को सम्मान राशि वा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।
अथीतियो को स्मृति चिन्ह
कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित अथिति जन को समिति के पदाधिकारी सद्स्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया
श्री राम किशोर राणा जी द्वारा श्रीमती पुष्पा राणा जी क स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।
श्री सुरजीत सिंह राणा जी द्वारा श्री रमेश सिंह राणा जी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।
श्री राजबीर सिंह राणा जी द्वारा श्री भुवन सिंह राणा जी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।
कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय राजवीर सिंह राणा ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
राणा थारू युवा जागृति समिति के सदस्य
इन सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को रूपरेखा अनुसार संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाई।