खटिमा । अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा प्रकल्प संस्थान एवं बारह राणा स्मारक समिति सिडकुल सितारगंज द्वारा आयोजित लोकपर्व हरियाली तीज महोत्सव का सफल आयोजन किया गया है।
गत वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्रावणमास के शुक्लपक्ष की तृतीया पर अत्यंत हर्षौल्लास के साथ मनाया गया है। जनजातीय समाज के स्त्री व पुरुष स्वय के आवश्यक परिधानों से सुसज्जित थे, गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही हनुमान चालीसा व तीज से संबंधित लोकपरम्परा पर आधारित गीतों का श्रद्धाजागरण की टोलियों के द्वारा गायन किया गया ।
कार्यक्रम की निरंतरता बनाए रखते हुए गतवर्ष की भाती इस वर्ष भी कैलाश नदी के तट पर संबंधित नन्दौर घाट पर मुख्य पूजक के रूप में श्रद्धाजागरण प्रमुख श्रीमती अनीताराणा , श्रीमती छींद्दों देवी ,के द्वारा कैलाश नदी के तट पर पूजा अर्चना कर पूड़ी गुलगुला इत्यादि का अर्ध देकर गंगा जल में विसर्जित किया गया ।
बारह राणा स्मारक समिति की महिला नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।
श्रीमती माया राणा जी को सर्व सम्मति से महिला महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है , तथा श्रद्धाजागरण खण्ड प्रमुख श्रीमती अनीता राणा जी को महिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, इसी क्रम में श्रद्धाजागरण प्रमुख ग्राम समिती श्री मती लड़ैता देवी को कार्यकारणी सदस्य के रूप में चुना गया है।
गरिमामई उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय डालचंद भाईसाब, बारह राणा स्मारक समित के अध्यक्ष श्रीमान श्रीपाल राणा , सेवा प्रकल्प संस्थान प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमान सुरेश राणा ,
जिला अध्यक्ष श्रीमान मलकीत राणा , चरणजीत राणा जी , विजय राणा जी, सरवन राणा , श्री कन्हैया राणा , श्री रमेश राणा , श्री सरबन राणा , श्री सुभाष राणा , श्रीमंगल राणा ,
क्षेत्रीय श्रद्धाजागरण प्रमुख डिल्लू राणा ।